
औरंगाबाद। बंदेया थाना क्षेत्र के मलहद गांव में एक 8 वर्षीय बच्चे की नहर में स्नान करने के दौरान डूब कर मौत हो गई जिसकी पहचान अरवल जिला के शहर तेलपा थाना क्षेत्र के अंधरा चक गांव निवासी राकेश सांव के पुत्र हिमांशु कुमार के रूप में की गई है। इस घटना से परिजनों व आस-पास के लोगों में शोक व्याप्त है। जानकारी के मुताबिक बच्चा रक्षा बंधन में अपने नाना मृत्युजंय सांव के घर मलहद आया हुआ था। सूचना पर बंदेया थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष रामायण कुमार ने बताया एक बच्चा खेलने के लिए घर से बाहर निकला था कि इसी क्रम में वह नहर में स्नान करने लगा और अधिक पानी की गहराई में चला गया जिसके कारण बच्चे की मौत हो गई। मामले में शिनाख्त कराई जा रही है।