
औरंगाबाद। शहर के चित्तौड़ नगर मुहल्ले में प्रसिद्ध ज्योतिर्विद शिव नारायण सिंह के आवास पर जनेश्वर विकास केंद्र के उप समिति की विशेष बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता शिव नारायण सिंह ने की। इस मौके पर 8 सितंबर 2021 को विश्व साक्षरता दिवस से 14 सितंबर हिंदी दिवस के बीच हिंदी सप्ताह मनाए जाने संबंधी बातों पर चर्चा की गई। इस क्रम में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि हिंदी सप्ताह के अंतर्गत 10 सितंबर एवं 12 सितंबर को अंबा एवं देव प्रखंड में हिंदी सप्ताह मनाई जाएगी। वहीं 14 सितंबर को हिंदी दिवस का आयोजन किया जाएगा। हिंदी दिवस पर एक विचार गोष्ठी भी आयोजित की जाएगी। विचार गोष्ठी का विषय “हिंदी भाषा वैश्विक स्वरूप की ओर” रखा गया। हिंदी सप्ताह पर प्रखंड के अधीन विभिन्न विद्यालयी विद्यार्थियों द्वारा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। इस दौरान प्रसिद्ध कवि एवं लेखक डॉ सुरेंद्र मिश्रा, मीडिया प्रभारी सुरेश विद्यार्थी, कृष्णा प्रसाद सिंह, राम सुरेश सिंह सहित अन्य उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन उर्मिला सिंह ने किया।