
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दाउदनगर बीडीओ योगेंद्र पासवान ने तरार परिसर में प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक करते हुये मतदान केंद्रों पर सारी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। यह बैठक बीडीओ ने वैसे विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ की, जिनके विद्यालयों में पंचायत चुनाव के लिये मतदान केंद्र बनाया गया है। बीडीओ ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश देते हुये कहा कि अपने-अपने विद्यालयों में शौचालय, पेयजल, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। बीडीओ ने बताया कि सभी विद्यालयों को विकास मद की राशि से उपरोक्त व्यवस्थाएं कराने का निर्देश दिया गया है। मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन के क्रम में जो -जो कमियां पायी गयी हैं, उसे देखते हुये मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया गया है। 15 दिनों के बाद एक बार फिर से समीक्षा की जायेगी।