
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज द्वारा चलाये जा रहे साऐआ पहल परियोजना से जुड़ी महिला जनप्रतिनिधियों ने दाउदनगर प्रखंड के चौरी और कनाप में एक अनूठी पहल करते हुये खेल-खेल में लैंगिक समान समाज बनाने का संदेश दिया। चौरी पंचायत की सरपंच विमलावती देवी ने कहा कि घर के बाहर निकल कर खेलकूद गतिविधियों को अपनाकर लड़कियां और महिलाएं मजबूत बनेगी। कनाप पंचायत के वार्ड सदस्य मंजू कुंअर ने कहा कि अधिकतर स्थानों पर पुरुष खेलकूद गतिविधियों में दिखाई देते हैं। इसलिए महिलाओं के लिये यह पहल अत्यंत ही जरूरी है। चौरी पंचायत के वार्ड सदस्य सरोज देवी ने कहा कि साझा पहल में लड़कियों की फुटबॉल टीम है और वह प्रयास भी करती हैं। सी थ्री के जिला समन्वयक कमलेश राज ने बताया कि बम पिट्टो खेल कर समाज को लैंगिक समान समाज बनाने का संदेश महिला जनप्रतिनिधियों द्वारा दिया गया है। आज जरूरी है कि हम अपने घर की बेटियों-बहुओं को मौका दें। ताकि वे आगे बढ़कर गांव और समाज का नाम रौशन कर सकें। इस दौरान ग्राम कचहरी के सचिव संतोष कुमार, क्षेत्रीय समन्वयक बद्री भूषण मौजूद थे।