
औरंगाबाद। बारूण थाना काण्ड संख्या 95/21 के तहत दर्ज मामले में अपहृता को पुलिस ने औरंगाबाद शहर से शुक्रवार को सुरक्षित बरामद कर ली है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि छः माह पहले एक युवक के द्वारा शादी के नियत से युवती को भगा ले जाने के मामले में अपहृता के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी और उचीत कार्यवाई की मांग की गई थी। इसी सिलसिले में छानबीन की जा रही थी थी। फिलहाल अपहृता को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है और न्यायालय के आदेशानुसार उसका मेडिकल जांच कराया गया है। मामले में अग्रीम कार्यवाई की जा रही है।
One Comment