
औरंगाबाद। चुनाव के मद्देनजर नक्सल गतिविधियों पर रोक थाम को लेकर देव थाने की पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के बेढ़नी पंचायत के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी मतदाताओं को न हो। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान को लेकर विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन में जो कमियां पाया गया है उसे दूर करने का निर्देश दिया गया। साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन के तहत मतदान केंद्रों पर जो सुविधा नहीं पाया गया है वह भी शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया गया है।
2 Comments