
औरंगाबाद। अवैध बालू खनन के विरुद्ध चलाए जा रहे जांच अभियान के दौरान नबीनार थाने की पुलिस द्वारा अवैध बालू से लदे दो ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को अवैध बालू से लदे दो ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। श्री सिंह ने बताया कि अवैध खनन को रोकना एक बहुत बड़ी चुनौती है। हम लोगों की ओर से समय-समय छापेमारी की जा रही हैं जिससे कि अवैध खनन पर पूरी तरीके से रोक लगाई जा सके।
2 Comments