
औरंगाबाद। कुटुम्बा थाने की पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में गुरूवार की रात्रि छापेमारी कर 15 लीटर देशी शराब बरामद किया गया जबकि कारोबारी मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष कमलेश राम ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी की उक्त गांव निवासी संजय चंद्रवंशी के द्वारा झोपड़ी में रखकर शराब का कारोबार किया जा रहा जिसके आलोक में पहुंची पुलिस द्वारा छापेमारी की गई जहां से 15 लीटर देशी शराब बरामद किया गया है जबकि कारोबारी पुलिस को देख फरार हो गया। उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रीम कार्यवाई की जा रही है।