
औरंगाबाद। पंचायत चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ, सीओ और फेसर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ठाकुर द्वारा थाना क्षेत्र के करसावां पंचायत के राजवारा, घेटरा-मुरादपुर, पकड़ी समेत अन्य गांव के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां की स्थिति का जायजा लिया गया और कमियों को दूर कर उसे दुरुस्त करने का निर्देश संबंधित कर्मियों को दिया है। संतोष कुमार ठाकुर ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार मतदान केंद्रों पर बिजली, शुद्ध पेयजल, शौचालय व रैंप जैसी तमाम सुविधाओं का जायजा लिया गया है। इसके साथ ही वैसे मतदान केंद्रों को भी चिह्नित किया जा रहा है, जहां का भवन जर्जर है या मूलभूत सुविधा से वंचित है जिस बूथ पर अधिक मतदाता हैं, वैसे बूथों का भी निरीक्षण किया गया। ताकि किसी प्रकार की कोई परेशानी मतदाताओं को न हो।
One Comment