
– डी के यादव
कोंच। आंती थाना की पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत सर्किल इंस्पेक्टर टिकारी जितेंद्र शर्मा के नेतृत्त्व में महुआ शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी देते हुए आंती थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि आंती थाना क्षेत्र के कोराप पंचायत अंतर्गत ग्राम कल्याणपुर निवासी चांदो देवी (40) को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया है जिसे केस संख्या दर्ज कर कोविड् 19 टेस्ट कराने के बाद जेल भेजा गया है।