
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दाउदनगर-गोह-गया रोड के रेपुरा में स्थित उत्कर्ष फाइनेंस बैंक का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया और तीन बोरा में रखे सिक्का चुरा कर भागने में सफल रहे। घटना बीती रात की है। फोरेंसिक की टीम ने गुरुवार की शाम तक जांच-पड़ताल की। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों ने चैनल गेट, शटर समेत तीन गेट का ताला तोड़ दिया और बैंक परिसर में अंदर पहुंच गये। अंदर अल्मुनियम के बक्सा में सिक्का भरा हुआ बोरा रखा हुआ था, जिसे उठाकर चोर लेकर भागने में सफल रहे। बैंक कर्मियों के अनुसार पांच बोरा में से तीन बोरा सिक्का ही चोर चुराकर ले भागने में सफल हुये। गुरुवार की शाम फॉरेंसिक की टीम ने सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र पासवान के साथ पहुंचकर जांच-पड़ताल की। संवाद प्रेषण तक यह जानकारी नहीं मिल सकी है कि कितने रुपए के सिक्के की चोरी हुई है। शाखा प्रबंधक का कहना है कि फॉरेंसिक की टीम की जांच पूरी होने के बाद मिलान करने के बाद ही बताया जा सकता है कि कितने रुपए की चोरी हुई है। 15 दिन पहले दाउदनगर के एसबीआई बैंक मैं दोपहर के समय चोरी की घटना घटी थी जिसमें लगभग डेढ़ लाख रुपया का चोरी हुआ था लेकिन इसका कोई केस दर्ज थाना में नहीं किया गया था जांच पड़ताल चल रही है। इस तरह की घटना लगातार बैंकों में घट रही है कभी दिन में तो कभी रात में लेकिन अभी तक उद्भेदन नहीं हो पाया है।