
औरंगाबाद। शराब के मामले में फरार नामजद अभियुक्त को रिसियप थाने की पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जिसकी पहचान घेऊरा गांव निवासी बैकुंठ मेहता के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्त को घर से पकड़कर जेल भेज दिया गया। पूर्व में उसके पास से शराब बरामद किया था जबकि वह पुलिस को देख मौके से फरार हो गया था जिसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर नामजद अभियुक्त बनाया गया था और छानबीन की जा रही थी।