
औरंगाबाद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मध्य नजर शराब पीने वालों के साथ-साथ शराब का व्यवसाय करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे जांच अभियान के तहत फेसर थाने की पुलिस द्वारा 38 लीटर शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई की थाना क्षेत्र के गम्हारी गांव में शराब का कारोबार किया जा रहा है जिसके आलोक उक्त गांव निवासी श्यामजीत कुमार को 200 एमएल के 190 बोतल कुल 38 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। कारोबारी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।