
औरंगाबाद। माली थाने की पुलिस द्वारा शराब के मामले में फरार एक नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि थाना काण्ड संख्या 95/20 के अंतर्गत शराब के मामले में सनौरा गांव निवासी विनोद यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पूर्व में उसके पास से शराब जब्त किया गया था जबकि वह मौके से फरार हो गया था। इसी सिलसिले में उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छान बीन की जा रही थी।