
औरंगाबाद। अवैध शराब निर्माण व कारोबार के विरूद्ध चलाये जा रहे जांच अभियान के दौरान सलैया थाने की पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के चाल्हों पहाड़ स्थित चार शराब भट्ठी को ध्वस्त कर और 70 लीटर महुआ पास को बरामद कर विनष्ट किया गया।
थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए छापेमारी की गई और चार भट्ठी समेत 70 लीटर महुआ पास को विनष्ट किया गया। शराबबंदी कानून को प्रभावी तरीके से सख्त बनाये रखने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगें इस धंधे में लिप्त जो भी पकड़े जायेंगे। उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।