
खाद की समस्या से परेशान किसान, महंगे दामों पर खरीदने को हैं मजबूर: यादवेन्दू
औरंगाबाद। खाद की बढ़ती किल्लत व मनमाने दामों पर बिक्री को लेकर जिला पार्षद शंकर यादवेन्दू ने कहा कि कहीं किसानों के आक्रोश की आग फूट न जाए, सरकार के खोखले दावे पर, ये लगातार अपनी झूठी बयान से किसानों को मन बहला रहे हैं। जमीनी हकीकत यह है कि शासन और अधिकारियों को किसानों की समस्या से कोई सरोकार नहीं है वे केवल झूठी बयान देकर अपने कर्तव्य से मुकर रहे हैं। किसानों के हित की फर्जी बात करने वाली सरकार केे ही कारण आज लाखों किसान दिल्ली के सड़कों पर आंदोलन करने को मजबूर है अब सवाल यह उठता है कि ये किसान अपनी समस्या को लेकर किसके पास जाए। श्री यादवेन्दू ने कहा कि सुबह से शाम तक मशक्कत करने के बावजूद किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। किसानों को यूरिया की किल्लत के चलते चिंता सता रही है कि फसल के लिए खाद उपलब्ध हो सकेगा या नहीं।
Hello, I wish for to subscribe for this web site to get newest
updates, so where can i do it please assist.