
लोक अदालत की तैयारी हुई तेज
औरंगाबाद। 11 सितंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है जिसकों लेकर सचिव द्वारा कार्यपालक पदाधिकारीयों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के सचिव प्रणव शंकर द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रकोष्ठ में कार्यपालक पदाधिकारीयों की बैठक आयोजित की गयी। इस दौरान सचिव ने विभिन्न कार्यपालक पदाधिकारियों से कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन में अब समय कम बचा है जितनी तत्परता से हो सके कार्य करें। ताकि अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत में हो सके और आम जनों को अधिक से अधिक लाभ लाभ मिल सके। सचिव ने बैठक में शामिल श्रम अधीक्षक से कहा की जिले में जितने भी श्रम से जुड़े मामले हों उन्हें चिन्हित कर यथा शीघ्र उसकी सूची प्राधिकार को उपलब्ध कराये साथ ही अपने स्तर से अधिक से अधिक मामलो के निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत में हो इसका प्रयास करने की अपील कियेे। साथ ही सचिव ने बैठक में शामिल समस्त पदाधिकारियों से भी यह अपील किया की वे अपने स्तर से हर संभव प्रयास करें की अधिक से अधिक लोगो को राष्ट्रीय लोक अदालत का फायदा मिले। साथ में वाद के समझौते के लिए पक्षकारों को प्रेरित करें। इस मौके पर श्रम अधीक्षक, माप तौल निरीक्षक, महिला परियोजना पदाधिकारी, कार्यपालक विद्युत् अभियंता, दूरभाष के एसडीओ, वन परिक्षेत्र पदाधिकारी तथा अन्य शामिल हुए।