
औरंगाबाद। मौसम संबंधी घटनाओं को लेकर कृषि विज्ञान केंद्र सिरिस के कृषि वैज्ञानिक डॉ अनूप कुमार दुबे ने बताया है कि जिले में आने वाले दिनों में आसमान में घने बादल छाए रहेंगे तथा 26 से 29 अगस्त तक हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना है। दिनांक 26 से 29 अगस्त 2021 तक आसमान में घने बादल छाए रहेंगे तथा हल्के मध्यम से बारिश होने की संभावना है तथा तापमान में गिरावट भी हो होगा। इस समय अधिकतम तापमान 30 से 33 डिग्री सेंटीग्रेड तथा न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना है। श्री दुबे ने किसान भाइयों से अपील करते हुए कहा है कि फसलों में इस समय किसी भी दावा का छिड़काव करने में सावधानी बरतने की जरूरत है। खेत में मेड़ बनाकर बारिश के पानी का संरक्षण करें। सब्जी तथा दूसरे फसल में अगर जल जमाव हो जाये तो खेत से इसके लिए मेड़ काटकर जल निकासी का प्रबंध करें।