
औरंगाबाद। विद्युत चोरी रोकने के लिए विद्युत विभाग की तरफ से तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। इसके बाद भी चोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसे रोकने के लिए घरों में मीटर लगाया जा रहा है, जिससे लोग बिजली चोरी करना बंद कर दें। फिर भी लोगों में बिजली चोरी का मोह नहीं जा रहा है। इसी क्रम में विधुत आपूर्ति अवर प्रमंडल शाखा देव के सहायक विधुत अभियंता विजय शंकर सिंह व देव थाने की पुलिस बल के द्वारा क्षेत्र के तेतरिया गांव में संयुक्त छापेमारी की गई जिसमें उक्त गांव निवासी गणेश सिंह के पुत्र अजय कुमार सिंह विधुत पोल पर टोका फसाकर चोरी करते पकड़े गए। विजय शंकर सिंह ने बताया कि शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर होने वाली बिजली चोरी रोकने के लिए विद्युत विभाग द्वारा लगातार चेकिग अभियान चलाया जा रहा है। विद्युत चोरी करते पकड़े गए आरोपी के विरुद्ध देव थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। साथ ही उन पर 1 लाख 25 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि विधुत चोरी के आरोप में पकड़े गए अजय सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्यवाही की मांग की गई है।