
औरंगाबाद। पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब के सेवन वितरण व परिवहन के खिलाफ चलाएं जा रहे जांच अभियान में कुटुंबा थाना की पुलिस द्वारा शराब से लदे एक स्विफ्ट कार के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष कमलेश राम ने बताया कि एनएच 139 रोड से सटे दोस्ताना होटल के समीप एक स्विफ्ट कार की तालाशी ली गयी जिसमें 300 एमएल के 1293 बोतल कुल 387.9 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है। वहीं इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान दाउदनगर थाना क्षेत्र के तरारी गांव निवासी आकाश कुमार उर्फ अनुज कुमार एवं गोरा अंसारी के रूप में की गयी है। इन दोनों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
4 Comments