
औरंगाबाद। शराब काण्ड के एक नामजद अभियुक्त को जम्होर थाना की पुलिस द्वारा रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया की सिमरिया गांव निवासी अमित कुमार के पास से वर्ष 2018 में शराब बरामद किया गया था जबकि वह पुलिस को देखकर शराब छोड़ फरार हो गया था जिसके आलोक में उसके विरुद्ध मामला दर्ज किया था। तब से उसकी छानबीन की जा रही थी। इसी क्रम में सूचना के आधार पर वह घर से पकड़ा गया जिसे जेल भेज दिया गया। वहीं थानाध्यक्ष की माने तो इस जद में जो भी पकड़े जाएंगे उनके विरुद्ध कार्यवाई की जाएगीं और उनकी संपत्ति जब्त की जाएंगी।