प्रशासनिकविविध

एसडीओ ने कोषांग कर्मियों के साथ जिला परिषद के नामांकन को लेकर की बैठक

       डॉ ओमप्रकाश कुमार

औरंगाबाद। दाउदनगर एसडीओ कुमारी अनुपम सिंह ने जिला परिषद के नामांकन को लेकर अपने कार्यालय कक्ष में कोषांग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ बैठक की। एसडीओ ने कहा कि ओबरा और गोह प्रखंडों का डीसीएलआर को तथा दाउदनगर व हसपुरा प्रखंडों के जिला परिषद के लिये नामांकन लेने हेतु अपर एसडीओ को सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। दाउदनगर अनुमंडल में पांचवें, छठे, आठवें और नौवें चरण में चुनाव होना है। सभी कोषांगो के कर्मी अपने- अपने दायित्व को बारीकी से समझ लें। बताया गया कि अगले मंगलवार को मॉक टेस्ट लिया जायेगा। एसडीओ ने कहा कि पूर्व नाजिर देव कुमार द्वारा नजारत का प्रभार नहीं दिये जाने के कारण अनुमंडल कार्यालय के कार्यों में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। पंचायत चुनाव के लिये नजारत रसीद कटवाने में भी व्यवधान उत्पन्न होगा। वर्तमान नाजिर द्वारा बताया गया है कि पूर्व नाजिर द्वारा अभी तक प्रभार नहीं दिया जा रहा है। एसडीओ ने कहा कि यह घोर लापरवाही का प्रतीक है और अगर उनके द्वारा 24 घंटे के अंदर नजारत का प्रभार वर्तमान नाजिर को नहीं दिया जाता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। बैठक में डीसीएलआर संजय कुमार ,अपर एसडीओ प्रियव्रत रंजन, अवर निर्वाचन पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please remove ad blocer