
डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) नवयुवक कला परिषद की एक बैठक भखरुआं गया रोड स्थित देवी स्थान में आयोजित की गयी, जिसमें भखरुआं वासी एकता संघ के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक में लक्ष्मी पूजा व गोवर्धन पूजा मनाने पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। जानकारी देते हुये अंजीत कुमार ने बताया कि इस वर्ष सिर्फ पूजा अर्चना करने का निर्णय लिया गया है। कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जायेगा। बैठक में मंदिर के जीर्णोद्धार पर चर्चा भी की गयी। बैठक में बालेश्वर सिंह, हरदीप सिंह, विनय कुमार सिंह, कमलेश शर्मा, अशोक कुमार यादव, मंडल यादव, शंभू सिंह, अजय कुमार, संतोष कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।