
औरंगाबाद। सलैया थाना क्षेत्र के मदनपुर कासमा रोड में पीर बिगहा गांव के समीप से अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त किया है। वहीं ट्रैक्टर चालक को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस बात की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि अवैध बालू से लदा ट्रैक्टर केे साथ कासमा थाना क्षेत्र के बुढिला गांव निवासी ट्रैक्टर चालक बिरमल भुईया को गिरफ्तार किया गया है जिसमें चालक एवं मालिक के खिलाफ अवैध खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जहां चालक को जेल भेज दिया गया वहीं, मालीक की छानबीन की जा रही है।