
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत फेज दो के तहत दाउदनगर प्रखंड के तरार गांव में 60 ग्रामीण लाभुकों के बीच निशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। उर्मिला गैस एजेंसी दाउदनगर के प्रतिनिधियों द्वारा निशुल्क गैस का वितरण किया गया। प्रबंधक सुरंजन कुमार ने बताया कि चयनित लाभुकों को गैस चुल्हा, पाइप और सिलेंडर प्रदान किया गया है। जबकि एजेंसी के मैकेनिक विकास कुमार लाभुकों के घर -घर जाकर रेगुलेटर प्रदान करेंगे। गैस को इंस्टॉल कर सुरक्षा के बारे में जानकारी देंगे। लाभुकों को यह बताया जायेगा कि गैस का इस्तेमाल किस प्रकार करना है। मौके पर एजेंसी से जुड़े अभय कुमार, उमेश कुमार, वकील यादव के अलावे समाजसेवी दया शंकर प्रसाद, रामनरेश प्रसाद, द्वारिका प्रसाद, अंबिका प्रसाद, रामनिवास साव, दिनेश कुमार सिंह, कृष्णा साव, धनंजय यादव, कामता प्रसाद ,चंद्र शेखर महतो, रोहित कुमार, राहुल कुमार, मोनू कुमार, केशव सिंह, गनौरी सिंह, मुन्ना चौरसिया आदि प्रमुख रूप मौजूद थे।