
गया। कोच प्रखण्ड के मांझियायां गांव में 3 वर्षीय मासूम बच्चे की पोखर में डूबने से मौत हो गई जिसकी पहचान औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखण्ड के मंझार गांव निवासी कुंदन कुमार के पुत्र राजगीर कुमार के रूप में की गई है। परिजनों के मुताबिक राजगीर कुमार अपने मामा के यहां रह रहा था। वह सुबह के 9 बजे घर से बाहर बच्चों के साथ खेलने गया था तब से वह घर वापस नहीं आया जिसकी परिजनों द्वारा खोजबीन की जा रही थी। काफ़ी खोजबीन के बाद संदेह के आधार पर परिजनों ने पास के ही पोखर में जाकर देखा तो मासूम का केवल सर का बाल दिखाई दे रहा था। तापश्चात उसे बाहर निकाला गया लेकीन तब तक काफ़ी देर हो चुकी थी और पानी में डूबने के कारण उसकी मौत हो चुकी थी। हालांकि परिजनों द्वारा बच्चे को इलाज के लिए आनन-फानन में गया स्थित अस्पताल ले जाया गया जहां जांच के उपरांत डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचाना पर स्थानिय जिला पार्षद राजू जाट व जिला पार्षद शंकर यादवेन्दू पहुंचे और पिड़ीत परिजनों को ढाढस बंधाया। उचित मदद का भरोसा दिलाया। शंकर यादवेन्दू ने कहा कि इस घटना से मै काफ़ी आहत हूं। इस दु:ख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार को ईश्वर दुख सहन करने की शक्ति व काल कलवित हुए मासूम की आत्मा को शांति प्रदान करें।
One Comment