
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दाउदनगर थाना क्षेत्र के चौरी नाला में डूबने से 11 वर्षीय बालक संगम कुमार की मौत हो गयी। घटना मंगलवार की दोपहर की बतायी जाती है। मृतक चौरी गांव निवासी राजेश चौधरी का पुत्र बताया जाता है। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि रमेश चौधरी खेत में कृषि कार्य कर रहे थे और नाला के किनारे से बालक अपने पिता के लिये खाना पहुंचाने खेत में जा रहा था। इसी क्रम में पैर फिसलने के कारण वह नाला में गिर गया और नाला में डूब कर उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलने के बाद दाउदनगर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया। जदयू के प्रदेश सचिव राम कृष्ण कुमार उर्फ नंहकु पांडेय, दीपक पटेल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अनील कुमार चंद्रवंशी ने घटना पर दुख जताते हुये मृतक के आश्रितों को सरकारी प्रावधान के अनुसार पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की है।