
औरंगाबाद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारूण के अंदर एक बाइक चोरी का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना मंगलवार की है। बारूण थाना क्षेत्र के काजीचक गांव निवासी सुनील सिंह ने बताया कि वे अपनी बाइक स्प्लेंडर प्लस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खड़ी कर कोरोना का टीका लगाने गए थे। इसी बीच जब वापस लौटे तो उनका बाइक गायब था। इस दौरान उन्होंने पार्किंग के अलावा अन्य कई जगहों पर छानबीन की लेकिन बाइक का पता नही चल पाया है। इसकी सूचना उन्होंने बारूण थाने को दी है। बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 26 के 1229 है।