
औरंगाबाद। एनटीपीसी खैरा थाने की पुलिस द्वारा शराब के मामले में नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पूर्व में थाना क्षेत्र के कजराईन गांव निवासी प्रदीप कुमार के बारे में सूचना प्राप्त हुई थी जिसके आलोक में पहुंची पुलिस को देख वह 22 लीटर महुआ शराब छोड़ मौके से फरार हो गया था। इसके बाद उसके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी तब से उसकी छानबीन की जा रही थी। इसी सिलसिले में वह मंगलवार को पकड़ा गया जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।