
औरंगाबाद। देव थाना काण्ड संख्या 69/21 के तहत मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के ढाबी निवासी राजेन्द्र भुईयां के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि पूर्व में मारपीट के मामले में आरोपी राजेन्द्र भुईयां को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। तब से उसकी छानबीन की जा रही थी इसी क्रम में वह सोमवार को घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।