
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दाउदनगर शहर के वार्ड सं. 12 सत्संग नगर निवासी एक युवक 20 वर्षीय प्रमोद कुमार के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में लापता युवक के भाई द्वारा एक लिखित आवेदन दाउदनगर थाना में दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि वह 20 अगस्त की शाम चार बजे से लापता हो गया है। उनके परिजन द्वारा काफी खोजबीन किया जा रहा है लेकिन नहीं मिल पा रहा है उनके परिजन ने बताया कि प्रमोद कुमार थोड़ा मंदबुद्धि का है और कहीं मिल भी नहीं रहा है लोगों से अपील भी किया कि अगर किसी को पता चले तो जरुर सूचना दें। थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि आवेदन मिली है प्रशासन की तरफ से भी खोजबीन किया जा रहा है लेकिन पहले परिजन को भी कहा गया है कि अपने स्तर से खोजबीन कर ले तथा प्रयास जारी रखें।