
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। विभिन्न प्रयासों के बावजूद दाउदनगर शहर में जाम की समस्या का समाधान निकलता नहीं दिख रहा है। सोमवार के दोपहर का नजारा ऐसा की लखन मोड़ से लेकर मौलाबाग रोड तक खचाखच जाम देखने को मिला, जहां करीब 45 मिनट तक भीषण जाम की स्थिति देखने को मिली। जाम में बाइक सवार से लेकर छोटे-बड़े वाहन तक फंसे हुये थे। सूचना के बाद दाउदनगर पुलिस के द्वारा काफी मशक्कत के बाद जाम को हटाया। लोगों का कहना है कि यह प्रतिदिन की समस्या बनकर रह गयी है। नो इंट्री व वन वे ट्रैफिक सिस्टम का कोई पालन होता शहर में नहीं दिख रहा है। ऑटो एवं ई -रिक्शा चालकों द्वारा मनमाने तरीके से वाहनों का आवागमन किया जा रहा है, जिसे जहां मन करता है, वहां पर ऑटो या ई-रिक्शा को रोककर सवारियों को उतारने और बैठाने का काम कर दिया क्या करता है। दाउदनगर भखरुआ मोड़ से नगर परिषद मोड तक ऑटो चालक इस तरह ना जरा बनाकर रखते हैं कि लगता है रोड उन्हीं का है और जब मन करता है कभी दाहिना तो कभी बावा साइड में चलकर दूसरे को आने जाने में कठनाइयों देते हैं इसी कारण प्रतिदिन रोड जाम होता है सवारी उतारने तथा चढ़ाने के चक्कर में 5 मिनट 10 मिनट अपने साइड से दूसरे साइड में जाकर तू तो मैंने भी सवारी से करते हैं इसका खामियाजा आम जनता को जाने के क्रम में तथा आने के क्रम में भुगतना पड़ता है एक ऑटो रिक्शा के के कारण लंबी कतार लग जाता है। अनुमंडल प्रशासन द्वारा ट्रैफिक भी लागू किया गया है लेकिन उसका 10 प्रतिशत भी ऑटो चालक नहीं मानते हैं।