
औरंगाबाद। अवैध बालू खनन व कारोबार के विरूद्ध पुलिस प्रशासन के द्वारा रोकने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है, बावजूद बालू माफिया अवैध खनन से बाज नहीं आ रहे है। आये दिन विभिन्न थानों के द्वारा बालू से लदे ट्रैक्टर व ट्रक जब्त किये जा रहे है। इसी क्रम में बारूण थाने की पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के शहसपुर गांव के समीप एक अवैध बालू से लदे ट्रक को जब्त किया गया है जबकि चालक मौके से फरार हो गया। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि अवैध बालू कारोबार पर पुलिस काफी सख्त है। थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध खनन रोकने का हर मुमकीन प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाकर कारोबार में शामिल लोगों को नामजद किया जा रहा है और उनकी संपत्ति जब्त कर कई गुणा जुर्माना भी वसूला जा रहा है। इसी सिलसिले में अवैध बालू से लदे एक ट्रक को जब्त किया गया है। मामले में जब्त ट्रक के आधार पर चालक व मालिक के विरूद्ध खनन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है।