
औरंगाबाद। जिले में शराब के सेवन वितरण एवं परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे जांच अभियान में फेसर थाने की पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी में 2.5 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वहीं कारोबारी पुलिस को देख कर फरार हो गया। इस बात की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संतोष कुमार ठाकुर ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई की इब्राहिमपुर गांव में शराब का कारोबार किया जा रहा है जिसके आलोक में पूरन राम के घर छापेमारी की गई। इस दौरान पुलिस की भनक मिलते हैं, कारोबारी फरार हो गया। इसके बाद उसके घर से 2.5 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वहीं इस मामले में फरार कारोबारी के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही हैं । थानाध्यक्ष की माने तो इस जद में जो भी पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।