
औरंगाबाद। शराब के सेवन वितरण एवं परिवहन के खिलाफ चलाएं जा रहे जांच अभियान में बारूण थाना की पुलिस द्वारा दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की गयी जिसमें शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक कारोबारी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इस मामले की जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष घनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि सूचना प्राप्त हुयी की केसोंपुर गांव में शराब का कारोबार किया जा रहा है जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने 30 लीटर महुआ चुलाई शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अन्य मामले में छकन बिगहा गांव से 1.5 लीटर देसी शराब बरामद किया गया जबकि इस दौरान कारोबारी धिरज यादव पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इन दोनों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज जहां गिरफ्तार महिला के खिलाफ अग्रीम कार्यवाई की जा रही है। वहीं फरार कारोबारी की छानबीन की जा रही है।