
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी ने यूरिया खाद की किल्लत को समाप्त कराने की मांग जिला पदाधिकारी से की है। उन्होंने एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि धान की रोपनी का लक्ष्य पूरा हो चुका है। अभी सोहनी का कार्य चल रहा है। यह खाद का पीक पॉइंट है और ऐसी परिस्थिति में पर्याप्त मात्रा में खाद के उपलब्धता की जरूरत है। किसान यूरिया खाद के लिये इधर-उधर भटकते फिर रहे हैं। उन्हें खाद मिल नहीं रहा है। किसानों को खाद नहीं मिलने की स्थिति में उनकी मेहनत पर पानी फिरने की आशंका सताने लगी है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सरकारी स्तर पर खाद की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जानी चाहिये और पंचायत स्तर पर सरकारी पदाधिकारियों की देखरेख में खाद के वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जानी चाहिये, ताकि सभी किसानों को सही तरीके से पहुंच सके। उन्होंने कहा कि सरकार सभी किसानों तक तक तक पहुंचाने के लिये कृत संकल्पित है। पदाधिकारियों को चाहिये कि डिमांड के अनुसार खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करा कर किसानों तक सही तरीके से खाद का वितरण कराया जाये। श्री तिवारी ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर वे इस समस्या से मुख्यमंत्री ,प्रधानमंत्री से लेकर संबंधित मंत्री एवं अधिकारियों तक को पत्र लिखेंगे।