
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दाउदनगर के पुराना शहर के मीर साहब चौक पर फन ए सिपहगिरी के मुकाबला का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रदर्शन किया। देर रात तक चले इस मुकाबले में रोहतास जिले के तुरुक बिगहा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसे आयोजकों की ओर से शील्ड और नगद पुरस्कार राशि प्रदान किया गया। रोहतास जिले के ही पोखराहा की टीम को ने द्वितीय स्थान तथा दाउदनगर प्रखंड के लाला अमौना की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को शील्ड व नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। आयोजकों में शामिल अफरोज खान उर्फ हवाई खान, सैयद अख्तर कादरी, शमशाद खान, शहाबुद्दीन खान ,नेयाज अंसारी, अशरफ खान, बेलाल अंसारी, साबिर कुरैशी ,मुन्ना अंसारी आदि ने आयोजन को सफल बनाने में भूमिका निभायी। पुरस्कार वितरण का कार्य वार्ड पार्षद सोहैल अंसारी, अनवर फहीम समेत अन्य लोगों ने किया. कार्यक्रम का संचालन औरंगाबाद जिले के वरिष्ठ रंगकर्मी आफताब राणा ने किया।