
औरंगाबाद। छठ पर्व को लेकर सदर प्रखंड के अंतर्गत बीडीओ नवीन शर्मा एवं जम्होर एसएचओं संजय कुमार के द्वारा विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान नवीन शर्मा ने बताया कि जम्होर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शांतिपुर, जम्होर एवं अमीलौना छठ घाटों का निरिक्षण किया गया है। साथ ही छठ घाट समितियों को साफ सफाई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया हैं। वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि इन छठ घाटों में नदी की पानी कम है, जिसे किसी प्रकार के खतरे की आशंका नहीं दिखती है। लेकीन इनकी सफाई व लाइटिंग की व्यवस्था की जानी चाहिए। वहीं दूसरी ओर घाटों पर भीड़ को देखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन करना आवश्यक है। इसके अलावा पूजा समितियों के द्वारा छठ व्रतियों के नहाने के लिए चेजिंग रूम भी बनाएं जाएं। पुलिस इन समितियों को यथा संभव सहयोग करेंगी।