
औरंगाबाद। गया व औरंगाबाद जिला में यूरिया व डीएपी खाद की आपूर्ति को लेकर सांसद सुशील कुमार सिंह ने केंद्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री मनसुखभाई मांडविया से मुलाकात कर किसानों की समस्या दूर करने का अपील किया है। इस मौके पर उर्वरक मंत्री ने सांसद को जल्द समस्या दूर करने का आश्वासन दिया है। वहीं सांसद सुशील कुमार सिंह ने उर्वरक मंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुये कहा कि यूरिया की किल्लत से हमारे अन्नदाता परेशान व चिंतित है। उनका यह चिंता जायज है। अगस्त का महीना खरीफ की फसल के लिहाज से सबसे मुख्य अवधि माना जाता है। कृषि कार्य के लिए डीएपी और यूरिया खाद का समय पर मिलना जरूरी है। समय पर धान के पौधों को खाद नहीं मिलने से उत्पादन पर इसका असर पड़ेगा। श्री सिंह ने कहा कि इस बार धान की फसल काफी अच्छी है। धान में खरपतवार की निराई के बाद खाद की आवश्यकता होती है। किसानों को खाद नहीं मिल रहा है। इससे किसान खाद को ऊंची कीमत पर खरीदने के लिए मजबूर है। खाद की क्राइसिस जल्दी समाप्त करने को लेकर विभाग प्रयासरत है और जमाखोरी करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करने के साथ-साथ लगातार छापेमारी भी की जा रही है।