
औरंगाबाद। अंबा थाना की पुलिस द्वारा शराब के सेवन वितरण एवं परिवहन के खिलाफ चलाएं जा रहे जांच अभियान में एक व्यक्ति को शराब सेवन करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस मामले की जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त हुयी की सोना बिगहा गांव निवासी निरज चौधरी शराब का सेवन कर नशे में लोगों के साथ हंगामा कर रहा है जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने युवक को शराब के नशें में पाया जिसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया। इसके बाद उसकी स्वास्थ जांच की गयी जिसमें शराब पीने की पुष्टी की गयी। वहीं उसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।