
औरंगाबाद। बिहार पंचायत चुनाव के मद्देनजर शराब के खिलाफ चलाएं जा रहे जांच अभियान में पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र के निर्देशानुसार जिलें के विभिन्न थानों द्वारा 22.875 लीटर विदेशी शराब, 368 लीटर देशी शराब, 01 बोलेरो, 01 बाइक जब्त किया गया। वहीं इस दौरान दबिश देकर 04 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। लगतार छापेनारी अभियान से शराब विक्रेताओं में हड़कंप है। इस बात की जानकरी देते हुए पुलिस अधिक्षक ने बताया की जम्होर थाने की पुलिस द्वारा 18.750 लीटर विदेशी शराब, 352 लीटर देशी शराब, 01 बोलेरो गाड़ी जब्त किया गया। मालले में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। मुफसील थाना की पुलिस द्वारा 4.125 लीटर विदेशी शराब एवं 14 लीटर देशी शराब जब्त किया गया। वहीं बारुण थाना की पुलिस द्वारा 02 लीटर देशी शराब, 01बाइक जब्त किया गया। इस दौरान 01 व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया। इस सभी के विरुद्ध मालला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। बताया कि यह अभियान जारी रहेगा। इस जद में जो भी पकड़े जाएंगे उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाई की जाएगी।