
औरंगाबाद। शराब के खिलाफ चलाएं जा रहे जांच अभियान में जम्होर थाना की पुलिस द्वारा गुप्त सूचाना के आधार वर्मा मोड़ से एक बोलोरों पर लदे देसी-विदेशी शराब के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस बात की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण एवं शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए शराब के खिलाफ चलाएं जा रहे जांच अभियान में सूचना प्राप्त हुई की शराब से लदा एक बोलोरों आ रही है जिसके आलोक में वर्मा मोड़ के पास इंतेज़ार कर रही पुलिस ने एक बोलोरों को रुकने का इशारा किया लेकीन वह भागने की कोशिश करने लगा जिसे खदेड़ कर धर दबोचा गया। इसके बाद बोलेरों की तालाशी में 352 लीटर देसी शराब एवं 18 लीटर विदेसी शराब जब्त किया गया है। वहीं इस मामले में गिरफ्तार तिनों व्यक्तियों से पूछ ताछ करने पर, नंद किशोर कुमार ने दाउदनगर थाना क्षेत्र के कर्मा कलां, रौशन कुमार यादव कर्मा जिनोरियां एवं विपीन कुमार यादव ने खुद को झौरी बिगहा का रहने वाला बताया है। इन सभी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। जब्त बोलेरो नंबर बीआर 26 बी 0874 है।