
औरंगाबाद। सलैया थाना की पुलिस द्वारा शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस बात की जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि शराब के खिलाफ चलाएं जा रहे जांच अभियान में एक युवक को सात लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। वह साईकल पर शराब बेच रहा था। इसी सिलसिले में वह पकड़ा गया जिससे पूछ ताछ करने पर उसने खुद को बसन गांव निवासी विनोद कुमार बताया है। इसके बाद उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया।