विविध

महायोद्धा वीर लोरिक गाथा समारोह का हुआ भव्य आयोजन

          – डी के यादव

मगध हेडलाइंस: रफीगंज (औरंगाबाद) समाज सेवा समिति बिहार के तत्वाधान में रफीगंज स्टेशन के बगल में स्थित तिवारी बीघा में वीर लोरिक सहित उनके अन्य साथियों का गाथा समारोह मनाया गया जिसका उद्घाटन वीर लोरिक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर समाज सेवा समिति के अध्यक्ष सह सपा जिलाध्यक्ष डॉ तुलसी यादव ने सर्वप्रथम की। तत्त्पश्चात बारी बारी से उपस्थित लोगों ने पुष्प अर्पित किया। इसके बाद अतिथियों को पीला रंग के गमछा से पगड़ी बांधकर माला पहनाया गया और एक एक गिलास दूध भी पिलाया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ तुलसी यादव व संचालन आर्य ने की।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार राज्य के पूर्व राज्य मंत्री सह पूर्व विधायक बक्सर (डुमरांव) ददन पहलवान शामिल रहे। इस मौके पर लोगों को वीर रस की संगीत व होली से गायक गुड्डू हलचल यादव ने आनंदित किया और लोगों को झुमाया। वहीं, कुछ बुजुर्गों ने कान में उंगली डालकर वीर लोरिक अहीर का वीर गाथा से जुड़ा लोरकाइन को गाया गया।सभा को संबोधित करते हुए ददन पहलवान ने विस्तार रूप से वीर लोरिक के इतिहास को बताया और कहा की वीर लोरिक महा योद्धा जिन्होंने अपने वीरता एवं प्रेम से कई समुदाय के लोगों को एक साथ जोड़ कर समाज हित में काम किया और उन्होंने राजतंत्र के खिलाफ आवाज बुलंद की उन्होंने कहा की वीर लोरिक के साथ उनके जन्म की कहानियां और उनका कामकाज लोगों को जेहन में उतारना चाहिए तभी देश और राष्ट्र का भला संभव है।

वहीं, उन्होंने लोकतंत्र पर हमला करते हुए कहा कि अब लोकतंत्र नहीं है जिस राज्य में या देश में पैसे पर लोग वोट देते हैं पैसे पर लोग टिकट खरीदते हैं और टिकट बेचा जाता हो तो वह कैसे लोकतंत्र हो सकता है। मौके पर पूर्व विधायक प्रोफेसर कृष्ण नंदन यादव, पूर्व विधायक देव नारायण यादव, राजेंद्र यादव, यादव महासभा के अध्यक्ष वीरेंद्र गोप, मो.इंतेशाब (तिनेरी मुखिया प्रतिनिधि), संजय यादव (चबुरा मुखिया), सिद्धि यादव, संजय सागर ब्यास, लड्डू खान, रौशन यादव (युवा राजद नेता), संतोष कुमार समाजसेवी, रंजीत दास, भीम विश्वकर्मा, निखिल विराट सहित हज़ारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please remove ad blocer