
औरंगाबाद। कुटुम्बा प्रखण्ड के भरौंधा पंचायत के अंतर्गत किसानों की समस्या को लेकर आगे आये समाजसेवी नितिश कुमार ने विधायक राजेश कुमार से बातचीत की और समस्या से अगवग कराया। साथ ही निदान करने की अपील किया है। श्री कुमार ने बताया कि पूर्व में नहर की खुदाई चोरहा माइनर से पड़रिया तक की गई थी और आगे भी खुदवाने का आश्वासन दिया गया था लेकीन उसे पालन नहीं किया गया जिसके कारण किसानों को कृषि कार्य करने में परेशानी हो रही है जिसकों लेकर किसानों में भारी आक्रोश है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अब तक जल संसाधन विभाग को पत्र लिखकर सूचित किया जा चुका है। इस दौरान सुरेश पासवान, तिलेश्वर ठाकुर, आशीष मिश्रा, मनीष सिंह, पंकज पासवान, गौरी ठाकुर एवं सुदर्शन सांव ने जमकर आक्रोश जताया है और जल्द समस्या निदान की मांग किया है।