
डॉ ओमप्रकाश कुमार
दाउदनगर (औरंगाबाद) काराकाट के सांसद महाबली सिंह ने सिंचाई विभाग के आईबी में आम जनता की जन समस्याओं को सुना और उनके समाधान के प्रति आश्वासन दिया. सांसद ने कहा कि जो भी जन समस्याएं आती है़, उनके समाधान का भरपूर प्रयास किया जाता है. क्षेत्र के विकास के लिये कर किया जा रहा है.क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों को उन्होंने संसद में उठाने का काम किया है. बिहटा औरंगाबाद रेलवे लाइन के लिये भी वे लगातार प्रयासरत हैं. इसका मामला उन्होंने सदन में भी उठाया है. निवर्तमान विधान पार्षद राजन सिंह ने कहा कि एमएलसी चुनाव में वे त्रिस्तरीय पंचायती राज प्रतिनिधियों को पेंशन एवं अधिक से अधिक अधिकार दिलाने के संकल्प के साथ वे चुनाव मैदान में आ रहे हैं. मौके पर निवर्तमान विधान पार्षद राजन कुमार सिंह, भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी,भाजपा नेता अरविंद उपाध्याय,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मेहता, भाजयुमो जिलाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ,जदयू नेता संजय पटेल, विजय पासवान ,सिंटु पटेल, पप्पू गुप्ता, सूर्यदेव सिंह कुशवाहा आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।