
डॉ ओमप्रकाश कुमार
औरंगाबाद। दाउदनगर प्रखंड के सिंदुआर पंचायत के मखरा गांव में लगातार दूसरी बार निर्वाचित मुखिया पिंटू शर्मा का ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया। श्री शर्मा ने आम जनता का आशीर्वाद प्राप्त किया। ग्रामीणों ने माला पहनाकर श्री शर्मा का स्वागत करते हुये उन्हें दूसरी बार निर्वाचित होने पर बधाई दिया।श्री शर्मा ने ग्रामीणों एवं मतदाताओं का आभार जताते हुये कहा कि मतदाताओं ने लगातार दूसरी बार भरोसा जताते हुये उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया है। मतदाताओं के भरोसा पर खरा उतरने का वे हर संभव प्रयास करेंगे। पंचायत को विकास के क्षेत्र में अग्रणी बनाने का कार्य किया जायेगा। इस पंचायत को आदर्श पंचायत बनाना उनका संकल्प है और इस संकल्प को पूरा करने की दिशा में वे हर संभव प्रयासरत रहेंगे। मौके पर नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य अशोक पासवान, रविंद्र शर्मा, सुरेंद्र यादव, जयराम शर्मा ,रामजी पांडेय, गिरजा पासवान ,उपेंद्र पासवान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।