
औरंगाबाद। देव थाना की पुलिस द्वारा शराब के नशे में घूत तीन आरोपीयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस मामले की जानकारी देते हुये थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि नशे में घूत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान नरची गांव निवासी रंजित कुमार, दिनेश यादव एवं सरोज कुमार के रूप में की गयी है। इन सभी के विषय में सूचना प्राप्त हुयी की शराब के नशे में ये तीनों हंगामा कर रहें जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने मामले को सत्य पाया और इन्हें गिरफ्तार कर थाना लाया गया जिनका स्वास्थ जांच में भी शराब पीने की पुष्टी की गयी है। वहीं इन सभी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।