
औरंगाबाद। जिलें में अपराध नियंत्रण एवं शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए टंडवा थाना की पुलिस द्वारा चलाएं जा रहे जांच अभियान में शराब के साथ एक बुजुर्ग को गिरफ्तार किया गया है। वहीं उसके खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के चितवां बांध से शराब के कारोबार किये जाने के मामले में सूचना प्राप्त हो रही थी। इसी आलोक में उस जगह छापेमारी की गयी जहां परण भुईयां (55) के घर से 08 लीटर देसी महुआ शराब बरामद कर कारोबारी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। इसके बाद उसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।