
– डी के यादव
कोंच (गया) गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी 29 वीं वाहिनी गया के कमांडेंट परमजीत सिंह सलारिया के दिशा निर्देश पर उप कमांडेंट ज्ञानेंद्र कुमार के निगरानी में एसएसबी कोंच के कंपनी कमान्डर अनिल कुमार वर्मा के नेतृत्व में कोंच पुलिस के संयुक्त छापेमारी में कोंच थाना काण्ड सं. 41/2018 में फरार चल रहे नक्सली भोली यादव, पिता स्व. शिवालक यादव, ग्राम- जोगिया, थाना-गुरुआ को उसके गाँव में से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार नक्सली भोली यादव की तलाश काफी समय से की जा रहा थी। एसएसबी कोंच के कंपनी कमान्डर अनिल कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर नक्सलियों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाए जाएंगे ताकि 3 नवम्बर 21 को होने वाले पंचायत चुनाव में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो पाए। गिरफ्तार नक्सली को अगली कार्रवाई के लिए कोंच थाना को सुपुर्द कर दिया गया।
One Comment